हरिद्वार (आर सी/संदीप कुमार) के जटवाड़ा पुल पर चार युवकों द्वारा पिस्टलनुमा लाइटर के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। चंद लाइक्स और शेयर के चक्कर में बनाई गई इस वीडियो ने चारों युवकों को हवालात पहुंचा दिया। हरिद्वार पुलिस ने वायरल वीडियो पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए चारों युवकों की पहचान की। इनमें वंश भारद्वाज पुत्र मुसाफिर, निवासी जमालपुर कनखल, लक्की वर्मा पुत्र कन्हैया, निवासी कटहरा बाजार ज्वालापुर, साहिल पुत्र संजय, निवासी कटहरा बाजार ज्वालापुर और एक नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें तलाश कर थाने लाया, जहां पूछताछ में युवकों ने बताया कि उन्होंने ज्यादा लाइक्स और शेयर पाने के लिए यह रील बनाई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि वीडियो में दिखाई गई पिस्टल वास्तव में एक लाइटर थी, जो पिस्टल जैसी दिखती है। युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी हरकत न करने का वादा किया।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चारों के खिलाफ पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत कार्रवाई की और भविष्य में इस तरह की गतिविधियों से बचने की सख्त हिदायत दी। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए ऐसी गलत हरकतों से बचें, क्योंकि यह कानूनी कार्रवाई का कारण बन सकता है।