हरिद्वार (आर सी/संदीप कुमार) जिला कारागार रोशनाबाद में तैनात महिला होमगार्ड मनीषा और उनकी साथी लीला रावत के साथ बंदीरक्षक पूजा भंडारी द्वारा अपमानजनक व्यवहार और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का मामला सामने आया है। पीड़ित होमगार्ड्स की शिकायत के बाद सिडकुल पुलिस ने आरोपी बंदीरक्षक के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
मनीषा ने अपनी तहरीर में बताया कि वह और लीला रावत 3 अगस्त 2024 से रोशनाबाद जेल में नियमित ड्यूटी पर तैनात थीं। आरोप है कि 15 अगस्त से पूजा भंडारी लगातार उनके साथ दुर्व्यवहार कर रही थीं और ड्यूटी के दौरान जातिसूचक गालियां देती थीं। 23 अगस्त को कैदी शिवानी को डॉक्टर के पास ले जाने के दौरान पूजा भंडारी ने मनीषा को अपशब्द कहे। जब लीला रावत ने इसका विरोध किया, तो उन्हें भी गालियां दी गईं।
होमगार्ड्स ने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों और अनुसूचित जाति आयोग को दी। शिकायत के आधार पर सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) स्तर पर जांच की गई, जिसमें पूजा भंडारी द्वारा जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल की पुष्टि हुई। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की जांच एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी करेंगे।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना जेल प्रशासन में अनुशासन और कार्यस्थल पर सम्मान की आवश्यकता को उजागर करती है।