हरिद्वार (आर सी/संदीप कुमार) कांवड़ यात्रा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कांवड़ पटरी क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने यात्रा मार्ग पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और श्रद्धालुओं से सीधे बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान कांवड़ियों ने सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। जिलाधिकारी और एसएसपी ने स्वयं आधारभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, स्वच्छता, और सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा, “हमारा उद्देश्य कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाना है। सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।” वहीं, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जवानों को सतर्क रहने और श्रद्धालुओं के साथ संवेदनशील व्यवहार करने की हिदायत दी।
कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासन की सक्रियता और व्यवस्थाओं से श्रद्धालुओं में संतुष्टि का माहौल है। प्रशासन ने यात्रा को निर्बाध और सुरक्षित बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।