• Sat. Jul 26th, 2025

पौड़ी गढ़वाल: विद्युत विभाग के अवर अभियंता स्वप्निल जोशी निलंबि

Byआर सी

Jul 17, 2025

पौड़ी गढ़वाल(आर सी/संदीप कुमार) उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के विद्युत वितरण खंड कोटद्वार में तैनात अवर अभियंता स्वप्निल जोशी को अनियमित विद्युत लाइन बिछाने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कुम्भीचौड़ क्षेत्र (निकट कृष्णा पैलेस) में खुले खेतों से होकर लगभग 375 मीटर अनियमित विद्युत लाइन बिछाने के आरोप में की गई है।

विभागीय जांच में स्वप्निल जोशी को प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने के बाद अधीक्षण अभियंता रवि कुमार राजौरा ने निलंबन का आदेश जारी किया। निलंबन अवधि के दौरान जोशी को विद्युत वितरण खंड, पौड़ी गढ़वाल से संबद्ध किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।

यह कार्रवाई उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा बिजली आपूर्ति प्रणाली में पारदर्शिता और विभागीय अनुशासन को बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। मामले की गहन जांच अभी भी जारी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights