• Tue. Oct 14th, 2025

रुड़की में पीपल्स यूथ फ्रंट ने गणसभा का किया भव्य आयोजन, शोषणकारी कंपनियों के खिलाफ उठाया बड़ा कदम

Byआर सी

Aug 4, 2025

रुड़की (आर सी/संदीप कुमार) पीपल्स सोशल एक्शन के बैनर तले पीपल्स यूथ फ्रंट (PYF) ने रुड़की के राष्ट्रपिता जोतिबा फूले धर्मशाला में एक विशाल गणसभा का सफल आयोजन किया। इस सभा में युवाओं, मजदूरों और आमजन की समस्याओं को उठाने के साथ-साथ शोषणकारी कंपनियों के खिलाफ ठोस रणनीति तैयार की गई। सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार ने की, जबकि राज्य प्रभारी गोविंद सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और प्रभावी बनाया।

गणसभा में देशभर में चल रहे पीपल्स सोशल एक्शन आंदोलन की उपलब्धियों और चुनौतियों पर गहन विचार-मंथन हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार ने जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने पर जोर दिया। उन्होंने 12 से 15 अगस्त तक अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस से स्वतंत्रता दिवस तक हरिद्वार जिले के विभिन्न गांवों और कस्बों में “यूथ फॉर कांस्टीट्यूशन रैली” और “नौजवान संविधान सभा” के आयोजन का ऐलान किया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य जन-जन को संविधान के प्रति जागरूक करना और युवाओं को इसके प्रति सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है।

 नई नियुक्तियों का ऐलान

सभा में संगठन को और मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण नियुक्तियों की घोषणा की गई। कपिल कुमार छाबड़ा को पीपल्स सोशल एक्शन मुहिम का राज्य संयोजक नियुक्त किया गया, जबकि रेखा रानी (पूर्व प्रधान ठसका) को हरिद्वार लोकसभा की संयोजक बनाया गया। इसके अलावा, सूरज पाल किशनपुरिया को पीपल्स यूथ फ्रंट का लोकसभा अध्यक्ष चुना गया।

जिला इकाई के गठन में अनुज कुमार को जिला अध्यक्ष, अंकित नौटियाल को महासचिव, प्रमिला को कोषाध्यक्ष, और सूर्यकांत, अंकित बौद्ध, आकाश नौटियाल, आकाश पटेल व अंकित कोहली को सदस्य नियुक्त किया गया।

संगठनों की एकजुटता

गणसभा में मूलनिवासी विद्यार्थी संघ, मूलनिवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ, बहुजन आर्मी, बहुजन समाज पार्टी, अंबेडकर जनकल्याण समिति, भीम आर्मी जय भीम, अंबेडकर रविदास समिति, किसान यूनियन, मजदूर एकता संगठन सहित कई संगठनों के प्रतिनिधि और विभिन्न कंपनियों में कार्यरत मजदूर शामिल हुए। मूलनिवासी विद्यार्थी संघ के राष्ट्रीय संगठन सचिव अनुज गौतम, PYF के राज्य सचिव देवराज सिंह, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार, और पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के जिला सचिव मामचंद सहित कई युवा नेताओं ने सभा में अपनी बात रखी और समस्याओं के स्थायी समाधान की मांग की।

शोषण के खिलाफ आंदोलन को मिलेगी गति

राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार ने कहा कि पीपल्स सोशल एक्शन का अगला कदम शोषणकारी कंपनियों के खिलाफ निर्णायक होगा। उन्होंने युवाओं और मजदूरों से एकजुट होकर इस आंदोलन को और मजबूत करने का आह्वान किया। सभा में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय के लिए दृढ़ संकल्प लिया।

यह गणसभा न केवल संगठन की एकता और सक्रियता का प्रतीक बनी, बल्कि सामाजिक बदलाव और शोषण के खिलाफ लड़ाई में एक नया अध्याय भी शुरू किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights