हरिद्वार(आर सी/संदीप कुमार) बहादराबाद में बरसात के दिनों चारों तरफ पानी का कहर हैं प्रशासन अपने दावों को लेकर मुखर नजर आ रहा हैं । लेकिन एनएचआई को आईना दिखाता पतंजलि फेस 1 के सामने बना गड्ढा । विगत दिनों में हरिद्वार और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा देखने को मिली जगह जगह पानी भराव की समस्याओं से आम जन को परेशानी झेलनी पड़ी। वही एनएचआई पर हुए गड्ढे से राह पर चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई वाहन गड्ढे की चपेट में आने से बाल बाल बचे।गनीमत रही कि कोई वाहन गड्ढे की चपेट में नहीं आया वरना बड़ा हादसा हो सकता था ये मात्र गड्ढा नहीं ये एनएचआई के निर्माण के समय हुई लापरवाही का नतीजा है।
अब देखना होगा कि बरसात की मार में कितने ओर गड्ढे नज़र आते है।
एनएचआई से अतुल शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में हैं गड्ढा होने की जानकारी प्राप्त हुई थी मौके पर पहुंचकर गड्ढे की मरम्मत की जा रही है। तथा सुरक्षा घेरा बनाया जा चुका हैं।