• Tue. Oct 14th, 2025

भीम आर्मी छात्र संघ ने रुड़की में किया प्रदर्शन, वेतन भुगतान और छात्र संघ चुनाव की मांग

Byआर सी

Sep 24, 2025

रुड़की (आरसी / संदीप कुमार) भीम आर्मी छात्र संघ (बीएएसएफ) ने आज रुड़की के संयुक्त मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने कन्हैया लाल डीएवी (पीजी) कॉलेज के कर्मचारियों के रुके हुए वेतन के तत्काल भुगतान, छात्र संघ चुनाव कराने और हाल ही में हुई एक विवादित परीक्षा में धांधली की जांच की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले छह महीने से वेतन न मिलने के कारण कॉलेज के स्थायी कर्मचारी गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। कर्मचारियों की हड़ताल के कारण छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। बीएएसएफ ने मांग की है कि प्रशासन इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करे और कर्मचारियों का बकाया वेतन जारी करवाए।

धरने पर बैठे BASF के कार्यकर्ता

इसके अलावा, बीएएसएफ ने जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनावों में देरी से छात्रों के हितों को नुकसान हो रहा है।

ज्ञापन में  हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा से जुड़े एक विवादित मामले का भी जिक्र किया गया है। बीएएसएफ ने मांग की है कि इस परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को दोबारा मौका दिया जाए, जबकि उन लोगों को जो नकल करते हुए पकड़े गए थे, उन्हें 10 साल के लिए किसी भी परीक्षा से प्रतिबंधित किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।

इस प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से बीएएसएफ ने छात्रों और कर्मचारियों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया है और प्रशासन से इन पर तत्काल ध्यान देने का आग्रह किया है।प्रदेश अध्यक्ष BASF अब्दुल वाशिम जी

जिला अध्यक्ष BASF चीनू कपाड़िया

जिला अध्यक्ष ASP युवा मोर्चा मो साहुल

जिला प्रभारी BASF मोनू कुमार ,

जिला सचिव BASF नदीम ,नगर अध्यक्ष BASF जुनेद व अन्य कार्यकर्ता

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights