झबरेड़ा (आरसी / संदीप कुमार) सिनेमाई स्टाइल में एक हाई-वोल्टेज ड्रामा सोमवार को तब देखने को मिला जब एक नाराज़ युवक पैसे की मांग पूरी न होने पर फिल्मी धुन पर चढ़ गया गांव की पानी की टंकी पर। जी हाँ, बिल्कुल ‘शोले’ फिल्म के वीरू की तरह!
पावटी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कालू सिंह नामक युवक, अपने परिवार से पैसे न मिलने से गुस्सा होकर, गांव की सबसे ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया और जोर-जोर से कूदने की धमकी देने लगा। उसका यह ‘वीरू’ स्टाइल वाला प्रदर्शन देख नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई।

हरिद्वार पुलिस बनी ‘जय’!
सूचना मिलते ही, झबरेड़ा पुलिस की टीम उप निरीक्षक जय सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल बसंत कुमार और होमगार्ड अतुल सैनी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से काम किया।
टंकी के नीचे खड़े पुलिसकर्मियों ने अजीत को काफी देर तक समझाया-बुझाया और उसे इस खतरनाक हरकत को बंद करने की अपील की। पुलिस की सूझबूझ और अथक प्रयासों के बाद, आखिरकार यह फिल्मी ड्रामा समाप्त हुआ और अजीत को सुरक्षित टंकी से नीचे उतारा गया।
झबरेड़ा पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह भले ही फिल्म जैसा नज़ारा हो, लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखना जरूरी है। शांति भंग करने की इस गंभीर हरकत के लिए अजीत पुत्र कालू सिंह के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।