बहादराबाद (आरसी / संदीप कुमार) पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह दिन से लापता एक गुमशुदा मुस्लिम युवती को सकुशल बरामद कर लिया है। युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 28 नवंबर को मुस्लिम निवासी ग्राम मरगूबपुर, थाना बहादराबाद ने अपनी 18 वर्षीय मुस्लिम युवती के अचानक घर से गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
गुमशुदगी दर्ज होने के बाद से ही, बहादराबाद पुलिस की एक टीम युवती की तलाश में लगातार जुटी हुई थी। अथक प्रयास और खोजबीन के बाद, पुलिस टीम ने आखिरकार गुमशुदा मुस्लिम युवती को सकुशल ढूंढ निकाला। युवती को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है, जिससे उनके चेहरे पर खुशी लौटी है।
मुस्लिम परिवार ने युवती को पाकर बहादराबाद पुलिस का ध्यानवाद किया अपर उप-निरीक्षक राकेश कुमार महिला कांस्टेबल नेहा डुकलान युवती की खोजबीन शामिल थे।