• Tue. Oct 14th, 2025

जिगरी दोस्त ही बना हत्यारा: महज 1200 रुपए के विवाद और एक थप्पड़ पर कलयुगी मित्र ने चाकू से गोदकर ली जान, हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा

Byआर सी

Oct 14, 2025

बहादराबाद (आरसी / संदीप कुमार) दोस्ती के नाम पर एक गहरा कलंक लगाते हुए एक दोस्त ने मामूली लेन-देन के विवाद और थप्पड़ के प्रतिशोध में अपने ही जिगरी दोस्त की निर्मम हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात बहादराबाद, हरिद्वार में रविवार की देर शाम हुई। हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी ‘कलयुगी मित्र’ को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

मामला महज़ 1200 रुपए और एक थप्पड़ का

थाना बहादराबाद क्षेत्र के बहादराबाद गांव निवासी सौरभ और रोहित घनिष्ठ मित्र थे। रविवार की शाम दोनों अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर महाडी स्थित एक देशी शराब के ठेके पर गए, जहाँ उन्होंने साथ बैठकर शराब पी। शराब के नशे में, अतीत के गिले-शिकवे और वर्तमान के मुद्दे गरमा गए।

वापसी में, जब वे अम्बेडकरनगर मार्केट, बहादराबाद पहुँचे, तो दोनों के बीच महज़ 1200 रुपए के लेन-देन को लेकर बहस छिड़ गई। यह बहस जल्द ही गाली-गलौज और हाथापाई में बदल गई। इसी दौरान, सौरभ ने आवेश में आकर अपने दोस्त रोहित को एक ज़ोरदार थप्पड़ जड़ दिया।

अपमान की आग और खूनी प्रतिशोध

सालों की दोस्ती पर उस थप्पड़ ने जैसे भारी पर्दा डाल दिया। रोहित उस थप्पड़ को अपने ‘अहं’ पर चोट मान बैठा। अपमान की आग में जलकर उसने दोस्ती की तमाम कसमें भुला दीं और प्रतिशोध लेने का फैसला किया। रोहित तुरंत अपने घर गया, जहाँ से उसने एक धारदार चाकू उठाया और सीधे सौरभ के घर की तरफ़ दौड़ पड़ा।

रोहित ने बिना कुछ सोचे-समझे सौरभ के घर में घुसकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। लहूलुहान सौरभ ज़मीन पर गिर पड़ा। परिवार में दहशत फैल गई। सौरभ के रिश्तेदार सुशील कुमार उसे उठाकर इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स ले जाने लगे, लेकिन गंभीर चोटों के कारण सौरभ ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 24 घंटे में गिरफ्तारी

रिश्तेदार सुशील कुमार की तहरीर पर थाना बहादराबाद में हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा के नेतृत्व में व0उप0नि0 नितिन बिष्ट और उप0नि0 अमित नौटियाल समेत पुलिस टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाते हुए कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने अपनी दक्षता का परिचय देते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी रोहित  को पथरी पावर हाउस के पास से धर दबोचा। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

पूछताछ में रोहित ने अपना जुर्म क़बूल कर लिया और बताया कि चंद पैसों का लेन-देन और एक थप्पड़ ही उसके प्रतिशोध का कारण बना। आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुकदमे में आर्म्स ऐक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। हरिद्वार पुलिस ने सनसनीख़ेज़ मामले का खुलासा कर आरोपी को जेल भेज दिया है, लेकिन दोस्ती के रिश्ते पर लगा यह कलंक गाँव वालों के दिल में हमेशा के लिए टीस बनकर रह गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights